Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2025 01:22 PM

कैथल जिले के रेलवे गेट स्थित बीच बाजार में चौशाला निवासी कुलबीर नामक एक युवक पर छह-सात लोगों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था।
कैथल : कैथल जिले के रेलवे गेट स्थित बीच बाजार में चौशाला निवासी कुलबीर नामक एक युवक पर छह-सात लोगों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था जिसके बाद कुलबीर को हिसार ले जाते समय उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद हमलावर कुलबीर पर चाकुओं से वार करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी CCTV फ़ुटेज में वो भागते हुए भी नज़र आ रहे हैं। हमलावर जब कुलबीर पर वार कर रहे थे तो इसी दौरान पुलिसकर्मी भूप सिंह भागते हुए युवक को बचाने आए जिसके बाद पुलिसकर्मी को आता देख हमलावर भाग गए।
पुलिसकर्मी भूप सिंह ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वो भाग निकले। मौके से हमलावरों की गाड़ी ज़रूर पुलिस के हाथ लग रही है। पुलिस वाले ने तो साहस दिखाते हुए बहादुरी का परिचय दिया, लेकिन आस-पास के दुकानदार खड़े होकर तमाशा देखते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। युवक की मदद के लिए कोई भी नहीं आया।
घायल कुलबीर को कैथल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफ़र कर दिया गया लेकिन ज़्यादा खून बहने की वजह से रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। कुलबीर की टांगों और सिर में चाकू से वार किया गया था जिसकी वजह से उसकी टांगों की नसें फट गयी थी और खून ज़्यादा बह गया।
मां-बाप का इकलौता बेटा था कुलबीर
कुलबीर के पिता सलिंन्द्र सिंह ने बताया कि कुलबीर उनका इकलौता बेटा था और उसके एक दोस्त के साथ कैथल बाज़ार में कुछ सामान लेने के लिए आया था। जहां छह-सात हमलावरों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)