Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 10:58 AM

प्रदेशभर में सभी जिला स्तरीय एक्सईएन और जेई को अपना हेडक्वार्टर ना छोड़ने के आदेश जारी हुए हैं। इसके अलावा सिर्फ जरूरत के लिए पानी इस्तेमाल करने के निर्देश हैं। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने ये निर्देश दिए हैं।
चंडीगढ़: प्रदेशभर में सभी जिला स्तरीय एक्सईएन और जेई को अपना हेडक्वार्टर ना छोड़ने के आदेश जारी हुए हैं। इसके अलावा सिर्फ जरूरत के लिए पानी इस्तेमाल करने के निर्देश हैं। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने ये निर्देश दिए हैं।
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा में रोहतक , सिरसा , हिसार , फतेहाबाद , जींद , महेंद्रगढ़ और भिवानी के इलाकों में नहरी पानी की सप्लाई है। इसके अलावा बाकी जगह 11 हजार 567 नलकूप हैं, जिससे पीने का पानी उपलब्ध होता है। इसके अलावा मंत्री गंगवा ने कहा कि 8500 क्यूसेक पानी रोककर केवल 4000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है, जिससे पानी की समस्या आई है। संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि पानी जो उपलब्ध है उसका सही से इस्तेमाल हो और लोगों को पानी की परेशानी ना हो।