तेज आंधी से सैंकड़ों पेड़ टूटे, कई मार्ग अवरुध हुए...वाहन चालक परेशान

Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 12:57 PM

hundreds of trees broke due to strong storm

चरखी दादरी जिले में गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी के बीच अल सुबह हुई बारिश के कारण सैंकड़ों पेड़ टूट गये। सड़कों के बीचों-बीच पेड़ टूटने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): चरखी दादरी जिले में गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी के बीच अल सुबह हुई बारिश के कारण सैंकड़ों पेड़ टूट गये। सड़कों के बीचों-बीच पेड़ टूटने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।   कई स्थानों पर जलभराव के बीच वाहन चालक निकलते दिखाई दिये। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिनों में मौसम में परिवर्तन बना रहेगा और बारिश की संभावना जताई गई है।

बता दें कि दादरी जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही थी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। जिससे दिन के समय लोगों को गर्मी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बीती रात से मौसम में परिवर्तन हुआ तेज आंधी चलने लगी। 


अल सुबह गहरे बादल छाए और बिजली चमकने व गर्जना के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान करीब 4 डिग्री तक की गिरावट आई है वहीं कई स्थानों पर पेड़ टूटने के कारण मार्ग अवरुध हो गए। स्थानीय निवासी कपूर सिंह व साहिल कुमार ने बताया कि तेज आंधी व बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ टूटने के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई।

 इन मार्गों पर सुबह के समय स्कूल बसें भी फंस गई और विद्यार्थी स्कूल नहीं जा सके। ड्राइवर सड़क के साथ लगते खेतों से वाहन लेकर आगे निकले हैं। वहीं मामूली बारिश में ही जलभराव हो गया है जिससे लोगों को परेशारियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!