Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2025 04:24 PM

हरियाणा-पंजाब में पानी को लेकर बढ़ी तकरार को लेकर इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा-पंजाब में पानी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब सैनी सरकार पानी को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। आज दिल्ली में भाखड़ा ब्यास बोर्ड मैनेजमेंट (BBMB) के अधिकारियों की पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव से मीटिंग में पानी देने को लेकर सहमति नहीं बनी। मीटिंग में पंजाब 4 हजार क्यूसेक पानी ही देने को तैयार हुआ, जबकि हरियाणा ने 8500 क्यूसेक पानी की मांग की।
बता दें कि पंजाब ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले साढ़े 8 हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4 हजार क्यूसिक कर दिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा अपने कोटे का पानी मार्च में ही खत्म कर चुका है। वह 4 हजार क्यूसिक भी मानवता के आधार पर दे रहे हैं।
21 मई के बाद पानी ले ले हरियाणाः मान
बीते दिन भगवंत मान नंगल डैम पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कहा था कि हरियाणा अपने हिस्से का पानी ले चुका और हमारे सभी डैम में पानी की कमी की है। उन्होंने कहा कि BBMB में गुंडागर्दी की गई है। पानी देने को लेकर फाइनल फैसला पंजाब लेता है। आगे कहा कि हमें भी पानी की जरूरत है। 21 मई के बाद हरियाणा पानी ले ले। इससे पहले हम हरियाणा को पानी के एक बूंद क पानी नहीं देंगे।
जल विवाद में हरियाणा सीएम ने क्या कहा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 27 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर दावा किया था कि पंजाब सरकार 23 अप्रैल को BBMB द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान नहीं कर रही है, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त 4,500 क्यूसेक पानी देने की अनुमति दी गई थी। यह मांग 4 अप्रैल को उन्हें दिए गए 4,000 क्यूसेक से अलग है।
सीएम सैनी ने कहा था कि चुनाव आ गया है। अब AAP सरकार ऐसा ही करेगी। पंजाब के लोग ये समझ रहे हैं। AAP ये गंदी राजनीति कब तक करेगी। सीएम सैनी ने कहा कि लोग तो बुला बुलाकर पीने का पानी पिलाते हैं। आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई भी विवाद नहीं हुआ। पंजाब हमारा बड़ा भाई है, क्यों दोनों के बीच डिफरेंस खड़ा कर रहे हैं। मेरा घर है पंजाब, क्या हम जाएंगे नहीं पंजाब। अगर पंजाब प्यासा रहता है तो हम अपने हिस्से का पानी वहां के लोगों को देंगे। मान सरकार के कारण हमारा पानी पाकिस्तान चला जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)