Edited By Isha, Updated: 27 Aug, 2025 06:40 PM

कस्बा ढांड रेलवे फाटक से गांव जडौला व अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक किलोमीटर लंबा
कैथल(जयपाल रसुलपुर): कस्बा ढांड रेलवे फाटक से गांव जडौला व अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक किलोमीटर लंबा यह मार्ग इस कदर जर्जर हो चुका है कि सड़क के नाम पर केवल गहरे गड्ढे ही दिखाई देते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हर चुनाव में इस सड़क को दुरुस्त कराने का वादा किया जाता है, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने पर यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि सड़क रेलवे विभाग की है। ग्रामीणों ने सवाल किया कि अगर यह सड़क रेलवे की है तो फिर हमें किस दरवाजे पर जाना चाहिए।
यह मार्ग ब्लॉक ढांड को कई गांवों से जोड़ता है। छात्र-छात्राओं, दुकानदारों और आम लोगों को रोजाना इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। गहरे गड्ढों के कारण हादसे आम हो चुके हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे अभिभावक रोज भय में रहते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को खतरे का अंदाजा नहीं लग पाता और कई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे सड़क रेलवे विभाग की हो या लोक निर्माण विभाग की, जनता की सुरक्षा आखिर किसकी जिम्मेदारी है? यह सड़क सरकार की नाकामी की जीती-जागती तस्वीर है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन, चक्का जाम और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना है कि यह सिर्फ सड़क नहीं बल्कि सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।