Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Aug, 2025 04:55 PM

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को धमकियां मिल रही है और अपराधी बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है
बहादुरगढ (प्रवीण कुमार) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को धमकियां मिल रही है और अपराधी बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। हुड्डा शनिवार को बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता सतपाल राठी के भाई के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। सतपाल राठी के भाई सत्यवान का ड्यूटी के दौरन ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया था।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सैनी सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार पूरी तरह से विफल है। लोगों को आए दिन धमकियां मिल रही हैं। जनता डर के साए में जी रहे हैं, वहीं अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। हरियाणा में भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने जीएसटी के सरलीकरण के बयान पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि खाद, बीज और कीटनाशक पर जीएसटी कम करना चाहिए। अभी फिलहाल घोषणा हुई है देखते हैं असल में होता क्या है। इस दौरान हुड्डा के साथ बहादुरगढ के पूर्व विधायक राजेन्द्र जून भी मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)