Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Aug, 2025 09:33 PM

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने यमुनानगर पहुंचकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
यमुनानगर (परवेज खान) : सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने यमुनानगर में नवनियुक्त अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर के जिला अध्यक्षों को गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सरकार इसे रोकने की बजाय लोगों का ध्यान भटकाने के लिए साइक्लोट्रॉन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि धरातल पर प्रयास किए बिना नशे को खत्म करना असंभव है।
1984 सिख दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों को नौकरी देने के हालिया फैसले पर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। सैलजा ने कहा कि इतने वर्षों तक पीड़ित परिवार क्यों अनदेखे रहे और अब पंजाब चुनाव को देखते हुए बीजेपी यह घोषणा कर रही है, जो साफ तौर पर राजनीति से प्रेरित है। इसके अलावा, 30 दिन से अधिक जेल में रहने वाले नेताओं की सदस्यता समाप्त करने वाले बिल को लेकर उन्होंने बीजेपी पर "अनडिक्लेयर्ड इमरजेंसी" लागू करने का आरोप लगाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)