Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Apr, 2025 08:44 PM

नौकरी पाने के लिए लोग इन दिनों हर पैतरा आजमा रहे हैं। यही कारण है कि अब मुन्ना भाई बनकर भी लोग नौकरी पाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही कारनामा करते हुए एक युवक गुड़गांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नौकरी पाने के लिए लोग इन दिनों हर पैतरा आजमा रहे हैं। यही कारण है कि अब मुन्ना भाई बनकर भी लोग नौकरी पाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही कारनामा करते हुए एक युवक गुड़गांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रैल को सीबीएसई रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ सुपरिटेंडेंट की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का केंद्र गुड़गांव में भी बनाया गया था। यहां परीक्षार्थी जब परीक्षा दे रहे थे तो जांच के लिए केंद्र अधीक्षक पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि परीक्षार्थी नीरज के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। इस पर अधीक्षक ने गुड़गांव पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान मूल रूप से मधुबनी बिहार के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। आरोपी फिलहाल दिल्ली के लाडो सराय में रहता है। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता व हरियाणा लोक परीक्षा ( अनुचित साधन निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।