Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Apr, 2025 07:28 PM

गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने 25 साल बाद काबू किया है। आरोपी वारदात के बाद गिरफ्तार तो हो गया था, लेकिन जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने 25 साल बाद काबू किया है। आरोपी वारदात के बाद गिरफ्तार तो हो गया था, लेकिन जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था। आरोपी की पहचान नेपाल के रहने वाले थापा उर्फ राजकुमार के रूप में हुई। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह फरार होने के बाद नेपाल व असम में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। जैसे ही गुड़गांव पुलिस को आरोपी के गुड़गांव में होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी के ठिकाना बदलने से पहले ही उसे दबोच लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 2 अक्टूबर 1997 को शहर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ समय तक जेल में रहने के बाद आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में जमानत याचिका दायर की। जमानत मिलने के बाद आरोपी दोबारा केस की पैरवी में ही शामिल नहीं हुआ। इस पर अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं गुड़गांव पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
मामले में गुड़गांव पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। अब अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को सहारा मॉल के पास से काबू कर लिया। जब पुलिस ने आरोपी को काबू किया तो भी वह अपनी नकली पहचान के आधार पर पुलिस से बचने का प्रयास करता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी असली पहचान उजागर कर दी। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आरोपी कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट सहित लूट करने व अन्य धाराओं के तहत 6 केस गुड़गांव में दर्ज हैं। आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।