Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 02:22 PM

faridabad crime youths scuffled with police personnel

फरीदाबाद में कुछ युवकों द्वारा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद युवकों ने एएसआई और उसके साथी कर्मचारी के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद सभी युवक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर...

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ युवकों द्वारा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद युवकों ने एएसआई और उसके साथी कर्मचारी के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद सभी युवक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मॉल के पास चैकिंग कर रही थी पुलिस

थाना सैन्ट्रल ई. आर.वी इंचार्ज कृष्ण कुमार अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर 28 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे पेबल डाउन टाउन माल चौक सेक्टर-12 पर आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे। उसी समय एल्डिको माल की तरफ से आने वाली एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर कुछ ही दूर टक्कर मारने वाली गाड़ी को रूकवा लिया।

गाड़ी में सवार थे 5 युवक

पुलिस ने जब गाड़ी को रूकवाया तो 5 युवक उसमें सवार थे। ASI कृष्ण कुमार ने जब युवकों से पूछताछ शुरू की तो युवक पुलिस कर्मचारी पर ही भारी पड़ गए। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस प्रकार से युवक पुलिस कर्मचारी के साथ खींचतान कर रहे है। पुलिस कर्मचारी को पकड़-पकड़ कर इधर से उधर किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारी पर वर्दी में हाथ भी उठाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई

थाना सैंट्रल पुलिस को दी शिकायत में एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया है कि उक्त युवकों ने उसके और उसके साथी एसपीओ भूरासिंह के साथ हाथापाई की और मेरी वर्दी को पकड कर खींचा। कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके साथ हाथापाई की गई, जिसमें उसके हाथ में खरोंच आई है और कई गुम चोटें आई है।

पूर्व पुलिस पीआरओ का फोन छीनने की कोशिश

फरीदाबाद पुलिस में कार्यरत और पूर्व में पुलिस के पीआरओ रहे सूबे सिंह जब इस घटना की वीडियो बनाने लगे। तो युवकों ने उनके मोबाइल को छीनने की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ भी युवकों की झड़प हो गई। वीडियो में देख सकते है कि किस तरीके से फोन को छीनने की कोशिश की जा रही है। युवकों के द्वारा पुलिस को गालियां भी दी गई।

घटना के बाद युवक मौके से फरार

इस घटना के बाद सभी युवक अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मचारी कृष्णकुमार के द्वारा मामले की शिकायत थाना सैंट्रल पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

35/1

3.4

Kolkata Knight Riders

204/9

20.0

Delhi Capitals need 170 runs to win from 16.2 overs

RR 10.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!