Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Apr, 2025 03:10 PM

KMP पर रात के वक्त चलना अब खतरे से खाली नहीं रहा है। केएमपी पर गौ तस्करों का आंतक लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार देर रात को भी गौ तस्करों ने तीन घंटे तक केएमपी पर उत्पात मचाया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): KMP पर रात के वक्त चलना अब खतरे से खाली नहीं रहा है। केएमपी पर गौ तस्करों का आंतक लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार देर रात को भी गौ तस्करों ने तीन घंटे तक केएमपी पर उत्पात मचाया। सोनीपत से तस्करों के पीछे लगी गौ रक्षकों की टीम ने तस्करों की गाड़ी को मेवात में जाकर पकड़ा। इस दौरान तस्करों ने कई बार गौरक्षकों और यहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों को टक्कर मारने का भी प्रयास किया, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अंत में टायर को पंचर करने के बाद तस्करों की गाड़ी पकड़ने में गौ रक्षकों को कामयाबी तो मिल गई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
गौरक्षकों की मानें तो सोनीपत की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब से एक ट्रक में गौवंश मेवात ले जाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सोनीपत से गौरक्षकों की टीम तस्करों के ट्रक के पीछे लग गई। तेज रफ्तार में भगाए जा रहे ट्रक को रोकने के लिए सोनीपत, गुड़गांव, पलवल व रेवाड़ी की टीम इन तस्करों के पीछे लग गई। करीब तीन घंटे तक केएमपी पर चले तांडव के बाद टीम ने गाड़ी को तावडू के पास पकड़ लिया, लेकिन तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
फिलहाल गाड़ी से बरामद किए गए गौवंश को गौशाला भेज दिया गया है। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिस तरह से गौ तस्करों का तांडव देखने को मिल रहा है उससे रात के वक्त गाड़ी चलाने वालों को अब डर लगने लगा है। ऐसे तस्करों को रोकने के लिए शासन और प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे।