Edited By Isha, Updated: 03 Jul, 2025 09:02 AM

सोनीपत में गर्मियों के मौसम में फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। कल देर रात सोनीपत के कामी रोड पर स्थित एसएनजी राइस मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग ने जमकर
सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत में गर्मियों के मौसम में फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। कल देर रात सोनीपत के कामी रोड पर स्थित एसएनजी राइस मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग ने जमकर तांडव मचाया । राइस मिल इस आग में जलकर राख हो गई, हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि जब आग लगी तो सभी कर्मचारियों को सुकुशल बाहर निकाल लिया गया।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाते हुए नजर आए, तो इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि गांव कामी रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी और राइस मिल में यह आग लगी है और आग पर काबू पा लिया गया है।