दिल दहला देने वाली वारदात: दो बेटियों संग पिता ने किया सुसाइड, एक बच्ची डेढ़ माह, दूसरी की उम्र 2 साल

Edited By Isha, Updated: 26 Sep, 2025 08:20 AM

father commits suicide along with two daughters

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों बेटियों में एक तो मात्र डेढ़ महीने की थी, जबकि दूसरी बेटी की उम्र करीब दो साल बताई गई है।

फरीदाबाद(अनिल राठी):  हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों बेटियों में एक तो मात्र डेढ़ महीने की थी, जबकि दूसरी बेटी की उम्र करीब दो साल बताई गई है।

गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे घटना सामने आई। जिस वक्त यह घटना हुई, युवक अपनी दोनों बेटियों के साथ ही घर में अकेला था। उसके पिता और भाई बाहर गए थे। जब पिता लौटे तो युवक के कमरे का दरवाजा बंद मिला। ना खुलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-8 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला...

डेढ़ माह पहले हो गई थी पत्नी की मौत : युवक की पहचान 35 वर्षीय युवक निखिल गोस्वामी निवासी सेक्टर 8 के रूप में हुई। वह यहां अपने पिता उदय शंकर और भाई मनीष के साथ रहता था। डेढ़ माह पहले उसकी पत्नी पूजा की मौत डिलीवरी के वक्त हो गई थी। बताया गया कि बेटी को जन्म देने के बाद अधिक खून बहने से पूजा की मौत हुई थी। इससे पहले निखिल की दो साल की एक बेटी और थी, जिसका नाम सिद्धि था। डेढ़ माह की बेटी का नाम रिद्धि था।


दोनों बेटियों के साथ घर में अकेला था: पड़ोसियों के मुताबिक, उन्हें सूचना रात साढ़े आठ बजे उस वक्त मिली,जबकि निखिल के पिता उदय शंकर बाहर से टहल कर आए। उस वक्त निखिल और उसकी दोनों बेटियां ही घर में थी। कमरे का दरवाजा न खोलने पर उसके पिता ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।

बेटियां एक कमरे में, खुद दूसरे में किया सुसाइड : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर एक कमरे में निखिल का फंदे से लटका हुआ शव मिला। इसी के बगल वाले कमरे में दोनों बेटियों के शव मिले। यह देख पुलिस और वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पड़ोसी बोले- पत्नी की मौत से था परेशान : पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले ही निखिल की पत्नी की डिलीवरी हुई थी। पत्नी के निधन के बाद से ही निखिल गहरे सदमे और डिप्रेशन में रहने लगा था। चह अक्सर अकेले रहता था। कहना है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया।

भाई की पत्नी की भी आठ माह पहले हुई मौत

पुलिस के मुताबिक, निखिल के भाई की पत्नी की भी आठ माह पहले हार्टअटैक से मौत हो गई थी। मनीष प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है, जबकि निखिल ने वर्तमान में कुछ नहीं करता था। एक साल पहले वह ठेकेदारी का काम करता था, जो उसने छोड़ दिया था। इनके पिता उदय शंकर इंडियन ऑयल कंपनी सेक्टर 12 से रिटायर्ड बताए गए है।

मूल रूप से यूपी का रहने वाला है परिवार पुलिस के मुताबिक, उदय शंकर का परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। मगर, 40 साल से यहां सेक्टर आठ में अपना मकान बनाकर रहे रहे है। तीन मंजिलें मकान के फर्स्ट फ्लोर पर निखिल अपनी बेटियों के साथ रहता था। हादसे के बाद से परिवार और मोहल्ले में गम का माहौल है।

फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही सेक्टर 7 चौकी इंचार्ज प्रदीप कलकल ने बताया कि फांसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टि में नजर आया कि पिता ने पहले बच्चों को फांसी पर लटकाया है, उसके बाद खुद फंदे पर लटक कर आत्महत्या की है। परिजनों से भी मामले की जानकारी की जा रही है।07:50 AM

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!