करनाल में शादी वाले घर में घुसे बदमाश, दूल्हे को मारी गोली, परिवार को बंधक बना कर की लूट

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Nov, 2025 01:22 PM

wedding house robbed in karnal groom shot

करनाल जिले में आज सुबह बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर डाली। यह वारदात SP कैंप ऑफिस से महज 100–150 मीटर की दूरी पर स्थित सुभाष कॉलोनी में हुई।

करनाल : करनाल जिले में आज सुबह बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर डाली। यह वारदात SP कैंप ऑफिस से महज 100–150 मीटर की दूरी पर स्थित सुभाष कॉलोनी में हुई। बदमाशों महिलाओं से गहने उतरवाए, घर में रखा कैश और शादी के लिए तैयार की गई ज्वेलरी लूट ली। विरोध करने पर दूल्हे को गोली मार दी। घर में 10 दिन बाद शादी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात के बाद घर में लगी सीसीटीवी, DVR और एक साल पहले ली गाड़ी वरना कार भी साथ ले गए। वहीं आरोपियों ने जाते-जाते 5 राउंड फायर किए। ​​​​​फायरिंग की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी।  

PunjabKesari

4 दिसंबर को है घर में शादी 

घर में 4 दिसंबर को शादी है। इसलिए रविवार को विशेष पाठ रखा गया था। सोमवार सुबह 8 बजे परिवार की महिलाएं रसाई में काम कर रही थी। ठेकेदार मनोज और उसका बेटा आदित्य बाहर सोफे पर बैठे थे। आते ही सभी बदमाशों ने बंदूक निकाल ली और सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए ताकि कोई मदद के लिए किसी को फोन न कर सके। इसके बाद सभी को धमकाया और कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने महिलाओं से कंगन, हार और झुमके उतरवाए। फिर शादी के लिए अलमारी में रखी ज्वेलरी और कैश उठा लिया। दूल्हा आदित्य 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से शादी के लिए आया था। जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। 

वहीं एसपी गंगाराम पूनिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया जानकारी मिली थी कुछ लोग एक घर में घुसे हैं और ज्वेलरी लूट कर ले गए हैं। वहीं एक व्यक्ति के गोली भी लगी है, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस की टीम और मैं खुद मौके पर पहुंचा हूं। एसपी ने बताया अभी तक की जानकारी के अनुसार सुबह के करीब पांच लोग घर के अंदर घुसते हैं, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मारी है जो कंधे पर लगी है। बदमाश कैश और ज्वेलरी, कार भी लूटकर अपने साथ ले गए थे लेकिन कार हमने बरामद कर ली है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!