100 new electric buses: हरियाणा के इस जिले को मिलेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

Edited By Isha, Updated: 23 Mar, 2025 04:13 PM

this district of haryana will get the gift of 100 new electric buses

हरियाणा के गुरुग्राम को जून के अंत तक सिटी बस सेवा को 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य सरकार से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। गुरुग्राम के लिए बसों की खरीद के लिए टेंडर को मंजूरी के लिए सीएम नाय

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम को जून के अंत तक सिटी बस सेवा को 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है। इसके लिए राज्य सरकार से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। गुरुग्राम के लिए बसों की खरीद के लिए टेंडर को मंजूरी के लिए सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति को भेज दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों ने बताया कि एक कंपनी की वित्तीय बोली को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। GMDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इस टेंडर की तकनीकी और वित्तीय बोलियां खोली जा चुकी हैं। कंपनी ने बस संचालन की दर 63.50 रुपये प्रति KM रखी है।
अब इस दर पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक में चर्चा होगी। टेंडर आवंटित होने के बाद बसों की व्यवस्था इसी कंपनी की ओर से ही कराई जाएगी।”


GMDA के महाप्रबंधक (मोबिलिटी) आरडी सिंघल ने कहा कि अतिरिक्त बसों से शहर भर में सार्वजनिक परिवहन में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा मार्गों पर अधिक यात्रियों की सेवा दे पाएंगे और इससे निजी वाहनों पर निर्भरता भी कम होगी।


गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) की ओर से वर्तमान में 23 रूटों पर 150 बसें चल रही हैं। हालांकि, सिटी बस अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए यह बेड़ा कम है। GMCBL के एक अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह टेंडर जल्द ही बंद हो जाएगा और ऑपरेटर जून के अंत तक बसों की खरीद और सप्लाई करेगा। इससे हमारी बसों की कुल संख्या 250 हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!