Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Naveen Dalal, Updated: 08 Aug, 2019 08:47 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 08 august

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

...और राम रहीम की पैरोल याचिका पर जल्द होगा फैसला
साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक जेल में सजा काट रहे राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने अपनी सास मां नसीब कौर के स्वास्थ्य का हवाला देकर कुछ दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में राम रहीम की पैरोल देने की याचिका लगाई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने रोहतक जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। रोहतक जेल प्रशासन ने सिरसा के एसएसपी से राम रहीम की मां नसीब कौर के स्वास्थ्य की रिपोर्ट मांगी थी।

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान का इस्तीफा अस्वीकृत
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुष्मिता देव ने हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान का इस्तीफा अस्वीकृत कर दिया है। बता दें कि सुमित्रा चौहान ने राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से जो इस्तीफा दिया था उनके समर्थन में इस्तीफा दिया था। राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद हरियाणा में अशोक तंवर तथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा इस्तीफा वापस लेने के लिए अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए गए थे।

दंपति की सरेआम दबंगई, पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ाई गाड़ी, वीडियो वायरल
यूं तो साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस अकसर किसी न किसी घटना को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन गुरुग्राम की इस घटना के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना रोड पर वाटिका चौक पर गाड़ी चला रही एक महिला नें ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ने की कौशिश की । इस दौरान वहां रिपोर्टिंग कर रहे  कैमरा मैन का कैमरा भी तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट भी की।

हॉस्टल ना मिलने से 2 छात्राओं ने उठाया ये कदम...
विश्वविद्यालय प्रशासन से परेशान दो छात्राएं हॉस्टल ना मिलने से देर शाम को भूख हड़ताल पर बैठ गई। छात्राओं का आरोप है कि जिनकी सिफारिश है, उन्हें हॉस्टल मिल रहा है, लेकिन जिनको जरूरत है उन्हें हॉस्टल नहीं दिया जा रहा। इसलिए उन्हें भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ा। छात्राओं का कहना है कि उनकी क्लास रात 8:00 बजे खत्म होती है, उसके बाद वे कहां जाएं। अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो उन्हें पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।

विधायक असीम गोयल ने गुलाम नबी आजाद को लिया निशाने पर, दी कड़ी प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर से अनुछेद-370 हटाते ही पक्ष विपक्ष में वार पटलवार का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस का निशाना बनाते हुए कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा व कुलदीप बिश्नोई ने इस मुद्दे को लेकर सरकार का समर्थन किया है। वहीं उन्होंने कहा 370 की भावना यदि कांग्रेस के कुछ नेताओ को सद्बुद्धि दे रही है तो यह अच्छी बात है।

शहर में जारी है ताबड़तोड़ छापेमारी व सर्च अभियान
भिवानी शहर में भीङभाङ वाली जगहों पर उस समय हङकंप मच गया जब विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम सर्च अभियान के तहत छापेमारी करने पहुंची। ये टीम हवाई पट्टी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ-साथ होटलों में भी पहुंची। टीम अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान के तहत ये छापेमारी स्वतंत्रता दिवस व धारा-370 हटाए जाने के बाद शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है।

करनाल : नारी निकेतन में लड़कियों ने किया हंगामा, मचा हड़कंप
हमेशा से विवादों में रहने वाला करनाल नारी निकेतन में एक बार फिर हंगामा हुआ। नारी निकेतन में रह रही लडकियों ने हंगामा किया और हंगामे की वजह थी नारी निकेतन में मोबाइल का मिलना बताया गया है। मामले की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों को शांत करवाया। पुलिस का कहना है की नारी निकेतन में बिना सिम एक मोबाइल मिला था। जिसको रखने को लेकर हंगामा हुआ और शोर शराबा किया गया।

1 हफ्ते से लापता बच्चों को नहीं ढूंढ पा रही पुलिस, परिजन ने कहा- नही हो रही कोई सुनावाई
फरीदाबाद के संजय कॉलोनी से 1 अगस्त को एक निजी स्कूल के 4 छात्र लापता हो गए थे जिनका 1 हफ्ता बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।  पुलिस अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिस कारण पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है।  

सरपंच की पत्नी की मौत का मामला: पोस्टमार्टम में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
सोनीपत के गांव प्रीतमपुरा के सरपंच ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी इस बात की पुष्टि पोस्टर्म रिर्पोट में हुई।  पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठाते हुए सरपंच अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते वारदात को अंजाम दिया था। सरपंच ने गाड़ी के अंदर पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी। वारदात में उसका एक साथी भी शामिल था।

तोक्यो ओलंपिक के बाद फोगाट फैमिली के दामाद बनेंगे पहलवान बजरंग पूनिया
पहलवान बजरंग पूनियां और संगीता फोगाट अपनी पहलवानी के लिए पूरे देश में मशहूर हैं लेकिन अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है। बता दें कि फोगाट फैमली में पहले गीता फोगाट और पवन कुमार, साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट-सोमवीर राठी ये रेसलिंग वर्ल्ड की मशहूर जोड़ियां हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!