लुटेरी दुल्हन परिवार को दूध में नींद की दवा पिला कर दिया कांड, 9 जनवरी को हुई थी शादी

Edited By Isha, Updated: 18 Jan, 2026 01:55 PM

unaway bride drugged the family by mixing sleeping pills in their milk

खरहर गांव में सात दिन पहले ही परी शादी करने वाले युवक की दुल्हन ल लुटेरी निकली। शुक्रवार रात पूरे परिवार को दूध में नींद की दवा चों, पिलाने के बाद घर से गहने-पैसे और कीमती सामान लेकर आधी रात ने को फरार हो गई

बहादुरगढ़:  खरहर गांव में सात दिन पहले ही परी शादी करने वाले युवक की दुल्हन ल लुटेरी निकली। शुक्रवार रात पूरे परिवार को दूध में नींद की दवा चों, पिलाने के बाद घर से गहने-पैसे और कीमती सामान लेकर आधी रात ने को फरार हो गई। परिवार के तीन सदस्यों को बेसुध हालत में ट्रामा थों सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

 खरहर निवासी दीपक के साथ यह घटना हुई। वह खेतीबाड़ी और पशुपालन का काम करता है। परिवार में उसकी मां सुनीता व चचेरी बहन महक है। पिता का निधन हो चुका है। नौ जनवरी को दीपक की दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की एक युवती  से शादी हुई थी। शुक्रवार की रात दुल्हन ने दूध में नींद की अत्यधिक भी गोलियां मिलाकर पति, सास व ननद को पिला दी। इससे वे बेसुध हो के गए। इसके बाद लुटेरी दुल्हन ने घर थ खंगाला और पैसे, जेवर, कपड़े समेत कई चीज लेकर फरार हो गई। गांव में एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में सामान का बैग लेकर आधी रात के बाद जाती नजर आई है। उस समय वह अकेली दिख रही है, लेकिन शक है कि वारदात में किसी और ने भी उसका साथ दिया होगा। अगर घर तक नहीं, तो फिर गांव से उसे लेने कोई जरूर आया होगा। वरना आधी रात को वह कहां और कैसे जा सकती थी। 

इधर, शनिवार सुबह करीब छह बजे दीपक की आंख खुली मगर वह पूरी तरह होश में नहीं था। मां-बहन को जगाया तो वे भी इसी हालत में थीं। उसकी दुल्हन गायब थी। फिर कुनबे के अन्य लोग व रिश्तेदार पहुंचे। तीनों को अस्पताल लेकर आए। दीपक ने बताया कि क्या सामान लेकर गई, इसका कुछ पता नहीं।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!