तोक्यो ओलंपिक के बाद फोगाट फैमिली के दामाद बनेंगे पहलवान बजरंग पूनिया

Edited By Naveen Dalal, Updated: 08 Aug, 2019 04:03 PM

wrestler bajrang punia to become phogat family s son in law after tokyo olympics

पहलवान बजरंग पूनियां और संगीता फोगाट अपनी पहलवानी के लिए पूरे देश में मशहूर हैं लेकिन अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है। बता दें कि फोगाट फैमली में पहले गीता फोगाट और पवन कुमार, साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट-सोमवीर...

ब्यूरो : पहलवान बजरंग पूनियां और संगीता फोगाट अपनी पहलवानी के लिए पूरे देश में मशहूर हैं लेकिन अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है। बता दें कि फोगाट फैमली में पहले गीता फोगाट और पवन कुमार, साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट-सोमवीर राठी ये रेसलिंग वर्ल्ड की मशहूर जोड़ियां हैं।

PunjabKesari, Wreatler, Phogat, Family, Tokyo, olympic

अब इस लिस्ट में जल्द ही स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का नाम जुड़ने जा रहा है। 65 किग्रा भारवर्ग में बजरंग पूनिया वर्ल्ड नंबर वन हैं और तोक्यो ओलिंपिक में मेडल के प्रबल दावेदार हैं, जबकि संगीता 59 किग्रा वर्ग में नैशनल चैंपियन रह चुकी हैं।

PunjabKesari, Wreatler, Phogat, Family, Tokyo, olympic

मिली जानाकरी के अनुसार दोनों की जोड़ी तोक्यो ओलिंपिक के बाद विवाह बंधन में बंधेगी और यह कपल पिछले 3 वर्षों से डेट कर रहा है। इस पूरे मामले पर महावीर फोगाट ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच बात चल रही है और जल्द ही फैसला हो सकता है।

PunjabKesari, Wreatler, Phogat, Family, Tokyo, olympic

फोगाट ने बताया बजरंग की फैमिली भी इस रिश्ते से खुश है। वहीं उन्होंने कहा कि वह हमेशा कहते है कि वह अपना जीवन साथी खुद चुनें। बताया कि तोक्यो ओलिंपिक के बाद जल्द ही शादी के लिए फैसला लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!