Edited By Isha, Updated: 18 Jan, 2026 05:49 PM

घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा पर हरियाणा से आई एक शादीशुदा महिला अपने कथित प्रेमी के साथ रहने की बात कह हंगामा करने लगी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया।
डेस्क : घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा पर हरियाणा से आई एक शादीशुदा महिला अपने कथित प्रेमी के साथ रहने की बात कह हंगामा करने लगी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस हरियाणा से एक लग्जरी कार से आए चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कोतवाली आई।
पुलिस महिला और उसके कथित प्रेमी को भी कोतवाली ले आई। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला मधुबन थाना क्षेत्र की निवासी है, जिसकी शादी कुछ महीने पहले हरियाणा में हुई थी। महिला ने ससुरालजनों को मायके में पूजा कराने का बहाना बनाकर कार से लेकर घोसी पहुंची थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और नगर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। तहरीर नही मिली है।