Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2026 11:37 AM

सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव सोहटी के पास सीआईए-1 की टीम और इनामी बदमाश अंकित रिढाऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव सोहटी के पास सीआईए-1 की टीम और इनामी बदमाश अंकित रिढाऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। अंकित रिढ़ाऊ पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

बता दें कि अंकित रिढ़ाऊ खरखोदा में स्थित आईएमटी में आज फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। इस दौरान सोनीपत क्राइम ब्रांच वन की टीम द्वारा अंकित को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन अंकित द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अंकित पर गोली चलाई और अंकित के दोनों पैरों में गोली लगी है। अंकित के पास से अवैध पिस्तौल और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद उसके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य खुलासे होने की संभावना है। आरोपी को खरखौदा के समान्य अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि सोनीपत के गांव रिढ़ऊ निवासी अंकित लूट और हत्या की कोशिश के करीब 20 मामलों में नामजद है। इसके अलावा दो सप्ताह पहले मुरथल टोल प्लाजा के पूर्व मैनेजर पर कोर्ट में गवाही देने जाते समय किए गए जानलेवा हमले में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और लंबे समय से सीआईए-1 की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)