सोनीपत में पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश अंकित रिढाऊ काबू, दोनों पैरों में लगीं गोलियां...कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2026 11:37 AM

criminal ankit ridhaou was apprehended in a police encounter in sonipat

सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव सोहटी के पास सीआईए-1 की टीम और इनामी बदमाश अंकित रिढाऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव सोहटी के पास सीआईए-1 की टीम और इनामी बदमाश अंकित रिढाऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। अंकित रिढ़ाऊ पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

PunjabKesari

बता दें कि अंकित रिढ़ाऊ खरखोदा में स्थित आईएमटी में आज फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। इस दौरान सोनीपत क्राइम ब्रांच वन की टीम द्वारा अंकित को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन अंकित द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अंकित पर गोली चलाई और अंकित के दोनों पैरों में गोली लगी है। अंकित के पास से अवैध पिस्तौल और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। 

PunjabKesari

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद उसके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य खुलासे होने की संभावना है। आरोपी को खरखौदा के समान्य अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

डीसीपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि सोनीपत के गांव रिढ़ऊ निवासी अंकित लूट और हत्या की कोशिश के करीब 20 मामलों में नामजद है। इसके अलावा दो सप्ताह पहले मुरथल टोल प्लाजा के पूर्व मैनेजर पर कोर्ट में गवाही देने जाते समय किए गए जानलेवा हमले में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और लंबे समय से सीआईए-1 की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!