Edited By Naveen Dalal, Updated: 08 Aug, 2019 07:54 PM

जम्मू-कश्मीर से अनुछेद-370 हटाते ही पक्ष विपक्ष में वार पटलवार का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस का निशाना बनाते हुए कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा व कुलदीप बिश्नोई ने इस मुद्दे को लेकर...
अंबाला (अमन कपूर): जम्मू-कश्मीर से अनुछेद-370 हटाते ही पक्ष विपक्ष में वार पटलवार का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस का निशाना बनाते हुए कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा व कुलदीप बिश्नोई ने इस मुद्दे को लेकर सरकार का समर्थन किया है। वहीं उन्होंने कहा 370 की भावना यदि कांग्रेस के कुछ नेताओ को सद्बुद्धि दे रही है तो यह अच्छी बात है। साथ ही उन्होंने कहा वह भगवान से प्राथना करते है कि कांग्रेस के बाकि नेताओ को भी भगवान अक्ल दे। कहा कि इस मामले को लेकर एक परिवार की गुलामी करते करते हो सकता है इन कांग्रेसियों के मन में स्वतंत्रता के बीज पन रहे हैं तो यह अच्छी बात है।
गुलाम नबी के NSA अजित ढोभाल के कश्मीरी लोगों के साथ बिरयानी खाने पर बयान दिया था कि ऐसे पैसा देकर किसी को भी साथ लाया जा सकता है। इस पर अंबाला से विधायक असीम गोयल ने प्रतिकिर्या देते हुए कहा गुलाम नबी आजाद ने यह सवाल अजित ढोभाल पर नहीं कश्मीर की जनता पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कह कर गुलाम नबी आजाद अजित डोभाल को बिकाऊ नहीं बता रहे बल्कि कश्मीर की जनता तो बिकाऊ बता रहे है। उन्होंने कहा उनका नाम आजाद है लेकिन वे गुलाम है। असीम गोयल ने कहा कांग्रेस के नेताओं से और कोई उम्मीद की नहीं जा सकती। अब कश्मीर की जनता ही उनसे सवाल पूछेगी।