Edited By Isha, Updated: 11 Jan, 2026 01:38 PM

हरियाणा की अफसरशाही में जल्द ही बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कई अफसरों के विभागों में बदलाव हो सकता है। सरकार कुछ समय के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार भी किसी अन्य अधिकारी को सौंप सकती है
चंडीगढ़: हरियाणा की अफसरशाही में जल्द ही बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कई अफसरों के विभागों में बदलाव हो सकता है। सरकार कुछ समय के लिए मुख्य सचिव का कार्यभार भी किसी अन्य अधिकारी को सौंप सकती है। ऐसे में मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के लिए कौन-कौन से अधिकारी रेस में हैं इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
मेजर हार्ट अटैक की वजह से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की बाईपास सर्जरी हुई है। इसकी वजह से उन्हें 6 से 12 हफ्ते तक बेड रेस्ट करना पड़ सकता है। मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के साथ अनुराग रस्तोगी के पास वित्त विभाग का भी कार्यभार है।
सरकार बजट की तैयारी में जुटी है जिसका पूरा खाका अनुराग रस्तोगी ही खींचते थे। पूरी बजट प्रक्रिया में अनुराग रस्तोगी की भूमिका अहम रहती थी। वहीं राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं। इसकी भी तैयारी सरकार कर रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार को इस कार्य के लिए जल्द ही किसी अधिकारी को मुख्य सचिव व वित्त विभाग का कार्यभार देना होगा। यदि सरकार ऐसा कोई कदम उठाती है तो ऐसी स्थिति में सैनी सरकार बरिष्ठ आईएएस सुमिता मिश्रा, सुधीर राजपाल या अरुण गुप्ता को अतिरिक्त कार्यभार सौंप सकती है।
सुमित्ता मिश्रा की संभावना प्रचल है क्योंकि यह मुख्य सचिव की लिंक ऑफिसर है और शुक्रवार को मुख्य सचिव को अनुपस्थिति पर उन्होंने सभी बैठकों की अध्यक्षता भी की थी। वहीं, विभागाध्यक्ष स्तर से लेकर उपायुक्त स्तर पर भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. श्यामल मिश्रा की केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो चुकी है। वह भी सरकार को निर्णय लेना है। ब्यूरो