Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2026 04:51 PM

यमुनानगर जिले के गांव भूरे का माजरा से पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली नोट बनाने का झांसा देकर ठगी करता था। इस गिरोह का मास्टरमाइंड पूर्व सरपंच ऋषिपाल उर्फ काला निकला, जो अपने साथियों के साथ यह गिरोह चला रहा था।
यमुनानगर : यमुनानगर जिले के गांव भूरे का माजरा से पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नकली नोट बनाने का झांसा देकर ठगी करता था। इस गिरोह का मास्टरमाइंड पूर्व सरपंच ऋषिपाल उर्फ काला निकला, जो अपने साथियों के साथ यह गिरोह चला रहा था।
बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य रुपये दोगुने करने का लालच देकर बाहर से आए लोगों को अपने घर बुलाते थे। बाद में उसके गिरोह के सदस्य पुलिस आने की झूठी सूचना फैलाकर लोगों के साथ भाग निकलते। उन रुपयों को वह अपने पास रख लेते थे। इस बार खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी की टीम ने असली में छापेमारी कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। हालांकि मुख्य आरोपित पूर्व सरपंच और उसके साथी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)