Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 12:59 PM
बुधवार रात को शहर के असंध रोड पर चिकन कॉर्नर चलाने वाले पिता-पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पानीपत (सचिन शर्मा): बुधवार रात को शहर के असंध रोड पर चिकन कॉर्नर चलाने वाले पिता-पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस वारदात के समय मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। ऐसे में लोग पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक टकराने से विवाद हुआ है।
जानकारी के अनुसार ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस को दी शिकायत में ओम प्रकाश ने बताया कि वह अशोक नगर तहसील कैंप का रहने वाला है। 8 जनवरी को वह अपने बेटे प्रिंस नागपाल के साथ असंध रोड स्थित नागपाल चिकन कॉर्नर की दुकान पर मौजूद था। रात करीब 10:20 बजे वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान अचानक 7 से 8 लड़के वहां आए और पिता-पुत्र पर रॉड, डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के दौरान पिता ओम प्रकाश के गले में पहनी 4 तोले की सोने की चेन भी वहीं गिर गई।
घटना के दौरान जब मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो बदमाश वहां से भाग गए। भागते समय बदमाशों की एक बुलेट बाइक वहीं छूट गई। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)