Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jul, 2025 04:29 PM

पानीपत के सिवाह गांव के पास पसीना रोड पर एक ई-रिक्शा चालक ने सुपरवाइजर और एक श्रमिक को चाकू से गोद दिया। वहीं, खून से लथपथ हालत में सुपरवाइजर व उसका साथी श्रमिक शराब ठेके के बाहर पड़े रहे। लोग वीडियो बनाते रहे।
पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के सिवाह गांव के पास पसीना रोड पर एक ई-रिक्शा चालक ने सुपरवाइजर व एक श्रमिक को चाकू से गोद दिया। आरोपित ने सुपरवाइजर को 9 बार और साथी श्रमिक को 2 बार चाकू से हमला किया। वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में सुपरवाइजर व उसका साथी श्रमिक शराब ठेके के बाहर पड़े रहे। लोग वीडियो बनाते रहे। फिर कुछ लोगों ने निजी वाहन से दोनों को सिवाह गांव के पास स्थित निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों से आरोपित ई- रिक्शा चालक के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार ब्राह्मण माजरा गांव निवासी जोगेंद्र पसीना रोड स्थित मितल इंटरनेशनल में सुपरवाइजर है। उसके साथ उसके गांव का ही जगदीश भी काम करता है। दोनों एक साथ मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर आते हैं। दोनों सोमवार शाम छह बजे फैक्टरी से छुट्टी कर घर के लिए निकले थे। दोनों मोटरसाइकिल पर पसीना रोड पर शराब ठेके के पास खड़े हो गए। इसी वक्त एक युवक पैदल आया और आते ही दोनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित पसीना गांव की ओर फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में जोगेंद्र और जगदीश शराब ठेके के बाहर करीबन 10 मिनट बैठा रहा। कुछ देर बाद वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया। जगदीश भी यहां कुछ देर बाद अचेत हो गया। लोग दोनों की वीडियो बनाते रहे। अब तक जोगेंद्र बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं जगदीश की हालत में सुधार बताया जा रहा है। वारदात की सूचना पर सीआइए की टीमें भी मौके पर पहुंची। यहां सीआइए की टीमें पसीना रोड पर दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। होश में आने के बाद पुलिस योगेंद्र के बयान दर्ज करेगी।
बता दें कि पीड़ित ओर आरोपी दोनों एक दूसरे के जानकार है और सभी पहले एक साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थी इसी दौरान उनके बीच मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे ई रिक्शा चालक तैश में आ गया पर अपने रिक्शा से चाकू निकल लाया और हमला कर मौके से फरार हो गया।
वारदात के बाद आरोपी फरारः डीएसपी
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। लोगों से पूछताछ की गई है। आरोपित फरार है। घायलों का इलाज चल रहा है। पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)