नेशनल ओपन स्कूल के एग्जाम सेंटर के स्टाफ पर लगा नकल करवाने का आरोप

Edited By kamal, Updated: 08 Apr, 2019 09:04 PM

national open school s examination center staff charged for duplicate

नेशनल ओपन स्कूल के एग्जाम के सेंटर पर वहां के स्टाफ के ऊपर परीक्षा देने आए एक छात्र ने पैसे लेकर नकल करवाने...

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): नेशनल ओपन स्कूल के एग्जाम के सेंटर पर वहां के स्टाफ के ऊपर परीक्षा देने आए एक छात्र ने पैसे लेकर नकल करवाने जैसे गंभीर आरोप लगा दिए। जिसके चलते सेंटर की कथित कार्यप्रणाली शिकायत उपायुक्त को दी गई। जिसके बाद उपायुक्त ने तुरंत एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा और मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए।

PunjabKesari, national, open, sachool, exam, center

दरअसल फतेहाबाद के निजी स्कूल में नेशनल ओपन स्कूल का सेंटर बनाया गया था। जहां बारहवीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर था। पेपर देने आया गांव जांडली के रविंद्र का आरोप है कि जैसे ही वह सेंटर में गया तो उसे वहां कथित तौर पर सेंटर संचालक परीक्षार्थियों को नकल करवाने की एवज में पैसे मांगते दिखे। आरोप है कि जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो उसे अलग कमरे में पेपर देने को कहा और उसके साथ बदसलूकी की गई।

PunjabKesari,  national, open, sachool, exam, center

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने एसडीएम सरजीत नैन की नेतृत्व में एक फ्लाईंग टीम का गठन किया और सेंटर पर दबिश देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में एग्जाम सेंटर में पहुंची फ्लाईंग टीम ने वहां जांच की और वहां पेपर दे रहे परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का मिलान किया तो उन्हें कुछ भी आपतिजनक नहीं मिला। एसडीएम ने एग्जाम सेंटर इंचार्ज को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पेपर नकल रहित करवाने के लिए सुरक्षा प्रबंध किए जाएं और सेंटर में कहीं नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

PunjabKesari,  national, open, sachool, exam, center

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!