नैना चौटाला का बीरेंद्र सिंह पर करारा प्रहार, कहा- वे अपना वर्चस्व बचाने के लिए दे रहे गीदड़ भभकियां

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2023 05:19 PM

naina chautala s strong attack on birendra singh

जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के जजपा से गठबंधन तोड़ने के बयान को बेतूका बताया है। उन्होंने कहा कि बिरेंद्र सिंह अपना वर्चस्व बचाने के लिए गीदड़ भभकियां दे रहे हैं...

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के जजपा से गठबंधन तोड़ने के बयान को बेतूका बताया है। उन्होंने कहा कि बिरेंद्र सिंह अपना वर्चस्व बचाने के लिए गिदड़ भभकियां दे रहे हैं। दुष्यंत के नाम से बिरेंद्र सिंह के पेट में दर्द होता है, दुष्यंत फिर उचाना से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। नैना ने कहा कि गठबंधन नहीं टूटने पर बिरेंद्र सिंह ने पार्टी क्यों नहीं छोड़ी। अब ना उनको कहीं जाना है और ना ही कोई दूसरी पार्टी उनको लेगी। उनकी सरकार ही बिरेंद्र सिंह के प्रति सिरियस नहीं तो क्यों फिजूल में हीरो बनाएं।

नैना चौटाला ने दादरी के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और मिठाइयां बांटते हुए कार्यकर्ताओं को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने बंद कमरे में पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग रायशुमारी करते हुए आगामी चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। नैना ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर कहा कि अभी तक गठबंधन डाउटफुल नहीं है। अब तक गठबंधन ने मिलकर जनहित में फैसले लिए और उन्हें धरातल पर लागू भी किए हैं। अगर कुछ डाउट हुआ तो पहले भी अलग-अलग चुनाव लड़े थे। जरूरत पड़ी तो पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कहा विधायक ने कि जजपा एक-दूसरे को देखते हुए राजनीति नहीं करती।

वहीं नैना ने भूपेंद्र हुड्‌डा के चार डिप्टी सीएम के बयान पर बेबाकी से जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने तो भूपेंद्र हुड्‌डा ने डिप्टी सीएम के पद को कोई पद नहीं होना बताया था। अब कांग्रेस की आपसी लड़ाई है, ऐसे में हुड्‌डा चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान क्यों दे रहे हैं। नैना ने फिर से बाढड़ा विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि हलके में रिकार्ड काम किया है, जनता फिर से उनका साथ देगी। राजस्थान में जजपा के चुनाव लड़ने पर कहा कि उनकी दो पीढ़ियां पहले भी राजस्थान में चुनाव लड़ चुकी हैं और जनता का पूरा जनसमर्थन मिल रहा है। जजपा अब राजस्थान विधानसभा में भी पहुंचेगी और दिवाली के बाद राजस्थान चुनाव में जजपा के सभी नेता  प्रचार करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

213/5

20.0

Chennai Super Kings

119/2

10.4

Chennai Super Kings need 95 runs to win from 9.2 overs

RR 10.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!