Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 03:42 PM

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के देर रात हुए अचानक इस्तीफा को लेकर राजनीतिक गलियारों और देश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालाकि जगदीप धनखड़ में देर रात स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इस स्थिति को लेकर...
सिरसा (सतनाम सिंह) : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के देर रात हुए अचानक इस्तीफा को लेकर राजनीतिक गलियारों और देश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालाकि जगदीप धनखड़ में देर रात स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इस स्थिति को लेकर राजनीतिक गलियारों और देश में यह इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अपने तौर पर कयास और चर्चा कर रहे हैं कि क्या सचमुच स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ इस्तीफा दिया या इसके पीछे क्या कोई बड़ा कारण भी हो सकता है। इसी को लेकर हरियाणा के पूर्व मंत्री व चौधरी देवीलाल के बेटे चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने जगदीप धनखड़ से इस्तीफा स्थिति स्पष्ट करने की अपील की है ।
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि जगदीप धनखड़ से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और पहली बार चौधरी देवीलाल ही उन्हें राजनीति में लाए थे। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि पारिवारिक रिश्ते होना एक अलग बात है लेकिन कल से जब से उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। तभी से इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है। चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि इस सरकार में 3 जाट समुदाय से गवर्नर बनाए गए हैं, जिनमें आचार्य देवव्रत, सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़ हैं। जिनमें धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया गया था।
पहली बार जाट कौम से कोई उपराष्ट्रपति बना था- चौटाला
रणजीत चौटाला ने कहा कि जाट कौम में पहली बार किसी को उपराष्ट्रपति बनाया गया है, जो कि बड़े सम्मान की बात है। हरियाणा, यूपी और राजस्थान से लोगों का इस बड़े पद पर भरोसा था। इतने बड़े पद पर पीएम मोदी ने भी उनके लिए भरोसा जताया था। लेकिन एकदम से उपराष्ट्रपति के पद से हटना बड़ा चर्चा का विषय है। रणजीत चौटाला ने कहा कि हो सकता है कि उनका स्वास्थ्य ठीक ना हो लेकिन सही से एक बार सब साफ करना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)