भाजपा के आगे सरेंडर करने वाली किरण चौधरी में चौधरी बंसीलाल की विचारधारा गायब: दिग्विजय चौटाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jul, 2025 07:40 PM

kiran who surrendered before bjp is missing bansi lal ideology

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के एक बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि कभी कांग्रेस पार्टी को मां कहने वाली किरण चौधरी आज अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए भाजपा के गुणगान करने में लगी...

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के एक बयान पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि कभी कांग्रेस पार्टी को मां कहने वाली किरण चौधरी आज अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए भाजपा के गुणगान करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए पद का होना जरूरी नहीं, बल्कि अच्छी विचारधारा का होना जरूरी होता है। दिग्विजय ने किरण चौधरी को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल ने हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष किया था और ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी राजनेता ने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया था। 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चौधरी बंसीलाल पर कांग्रेस हाईकमान से लेकर अनेक बड़े-बड़े राजनीतिक लोगों ने कांग्रेस को लेकर उन पर दबाव बनाया था लेकिन चौधरी बंसीलाल ने हरियाणा विकास पार्टी बनाकर हरियाणा की जनता की लड़ाई को लड़ा। दिग्विजय ने कहा कि किरण चौधरी में चौधरी बंसीलाल की विचारधारा गायब नजर आती है, वह संघर्ष करने की बजाए पक्का पकाया खाने की सोच रखती है इसलिए किरण चौधरी ने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते संघर्ष करने की बजाए भाजपा में सरेंडर करना उचित समझा। 

दिग्विजय चौटाला ने किरण चौधरी से सवाल करते हुए कहा कि किरण चौधरी के पास तो पद भी है और कद भी, लेकिन राज्यसभा सांसद बनने के बाद उन्होंने कितनी बार संसद में हरियाणा के हितों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किए है? दिग्विजय ने यह भी कहा कि हरियाणा में बढ़ रहे अपराध, किसानों के लिए खाद कमी, युवाओं की बेरोजगारी, बढ़ते बिजली के रेट, गरीब बीपीएल परिवारों के काटे गए कार्ड जैसे अनेक जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर कभी किरण चौधरी ने गंभीरता नहीं दिखाई है, बल्कि चुप्पी साधकर चौधरी बंसीलाल की विचारधारा को दरकिनार करने का काम किया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजनीति में विचारधारा मायने रखती है, ना कि कोई पद। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने बिना किसी लालच हरियाणा के हितों की रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बनी बनाई सरकारों को छोड़कर जनता के हितों के लिए काम करना उचित समझा था और जननायक जनता पार्टी उन्हीं के नक्शे कदमों पर चलकर जनता के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!