राहुल गांधी ने भाजपा की वोट चोरी की साजिशों को किया बेनकाब: रणदीप सुरजेवाला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Aug, 2025 07:38 PM

randeep surjewala said rahul gandhi exposed bjp conspiracy to votes chori

रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में वोट अधिकार यात्रा से मोदी सरकार और चुनाव आयोग की वोट चोरी की सारी साजिशों को बेनकाब कर दिया है।

चंडीगढ़ ( संजय अरोड़ा): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में वोट अधिकार यात्रा से मोदी सरकार और चुनाव आयोग की वोट चोरी की सारी साजिशों को बेनकाब कर दिया है। अब बिहार में लोकतंत्र के अपरहण की साजिश का जवाब देने पूरे प्रदेश की जनता उनके साथ सडक़ों पर उतर आई है। बिहार प्रदेश के 65 लाख से अधिक वोटरों का नाम काटकर गरीब-गुरबों, किसानों-मज़दूरों और वंचित वर्गों से वोट का अधिकार छीनने की भाजपाई करतूत देश के 140 करोड़ लोगों के सामने बेनकाब हो चुकी है। 

सुरजेवाला ने कहा कि बेहिसाब महंगाई आग उगलती रही, भयानक बेरोजगारी 5 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ गई है और देश की विदेश नीति और सीमा सुरक्षा, खोखले पी.आर. और फर्जी प्रचार की भेंट चढ़ गया। देश के नौजवानों को बेरोजगारी के अग्निपथ में धकेल दिया गया है। किसानों से एम.एस.पी. पर धोखा करके मेहनत और लागत मारकर कर्ज के फंदे में फंसा दिया गया है। हर दिन संविधान पर चौतरफा आक्रमण करके गरीबों, ओबीसी और एससी एसटी वर्ग के आरक्षण पर डाका डालने व सामाजिक न्याय पर बुलडोजर चलाने में लगे हैं। लोकतंत्र में जनहित और जवाबदेही ही चुनी हुई सरकार की प्राथमिकता होती है, मगर भाजपा ने तो चोर दरवाजे से सत्ता हथियाने के फॉर्मूले को ही सरकारी मनमानी और जनता से उगाही का जरिया बना लिया है। 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ा वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा ही जन-जन का इरादा है और यही देश में तानाशाही के अंत का शंखनाद भी। बिहार प्रदेश और पूरा देश कह रहा है अब जनमत ही जीतेगा। 

हरियाणा सरकार पर लगाए आरोप

वहीं हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अरावली में अवैध खनन को लेकर 7 लोगों पर चार्जशीट दायर की गई है। यह चार्जशीट हरियाणा स्टेट विजिलैंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने दायर  की है। चार्जशीट में नूंह के पूर्व डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि अवैध खनन की ‘छोटी मछलियों’ पर कार्रवाई, ‘मगरमच्छ’ चार्जशीट से बाहर क्यों ? कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार में में रंगदारी-फिरौती वसूली सबसे बड़ा कारोबार बन गया है। फिरौती के लिए पाकिस्तान से आए व्हाट्सअप मैसेज पर नया खुलासा हुआ है। धमकी वाले फोन की डी.पी. में लगी है लारेंस बिश्नोई की तस्वीर। सुरजेवाला ने कहा कि करनाल के कारोबारी से 2 करोड़ फिरौती की मांग की गई है। केवल करनाल में पिछले 18 माह में फिरौती के 15 मामले सामने आए हैं। 

कर्नाटक मॉडल का दिया उदाहरण

खास बात यह है कि कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक में पहले शक्ति योजना से 2 साल में ही महिलाओं के लिए 500 करोड़ से अधिक नि:शुल्क बस यात्रा के विश्व रिकॉर्ड से सफलता की नई राह बनाई है। अब प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स वैलफेयर बिल पास करके लाखों डिलीवरी वर्कर्स और ड्राइवरों को असल सुरक्षा व सम्मान की ऐतिहासिक शुरुआत हुई है।

कांग्रेस ने कर्नाटक मॉडल से न केवल आधी आबादी और सीमांत वर्ग के वर्करों को भरोसा और सुरक्षा दिया है, बल्कि आर्थिक तरक्की और सामूहिक विकास को भी साकार कर दिखाया है। एक तरफ जहां नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा से महिलाएं बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने और अपने परिवार के सपनों को संबल दे रही हैं, वहीं अब लाखों गिग वर्कर्स कल्याण निधि, पोर्टेबल आई.डी., बीमा कवर और बेहतर कार्य सुविधा के अधिकार से निश्चिंत होकर अपने और अपने परिवार के लिए खुशहाली और तरक्की तय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने देश और दुनिया को दिखा दिया है कि कैसे नई सोच और उसे सच करने के संकल्प से सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और सबकी खुशहाली के आयाम स्थापित किए जा सकते हैं।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!