Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Aug, 2025 04:44 PM

हरियाणा में अब तक केवल 57.30 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई-केवाईसी पूरी की है। राज्य सरकार द्वारा 3 से 4 बार डेडलाइन बढ़ाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अब भी ई-केवाईसी कराने नहीं पहुंचे हैं।
डेस्कः हरियाणा में अब तक केवल 57.30 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी की है। राज्य सरकार द्वारा 3 से 4 बार डेडलाइन बढ़ाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अब भी ई-केवाईसी कराने नहीं पहुंचे हैं। हालांकि फिलहाल ई-केवाईसी पोर्टल बंद नहीं किया गया है, लेकिन भविष्य में इससे जुड़े लाभ लेने में परेशानी हो सकती है।
आंकड़ों पर एक नजर
कुल राशन कार्ड: 46,14,604
कुल लाभार्थी: 1,75,69,739
ई-केवाईसी पूरी करने वाले: 1,00,67,754
ई-केवाईसी नहीं कराने वाले: 75,01,985
जिला अनुसार स्थिति
सबसे पिछड़ा जिला: गुरुग्राम – केवल 28.98% कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करवाई
सबसे आगे: कैथल – 70.94%
सिरसा: 70.74%
भिवानी: 66%
रोहतक: 65.43%
फतेहाबाद: 64.63%
राज्य के 22 में से 4 जिले ऐसे हैं जहां ई-केवाईसी का आंकड़ा 50% से भी नीचे है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)