प्रदेशभर में युवा जोड़ो अभियान करने के बाद युवा योद्धा कार्यक्रम करेगी जेजेपी- दिग्विजय चौटाला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Aug, 2025 07:21 PM

digvijay chautala announced to run new campaign of youth jjp yuva yodha

दिग्विजय चौटाला ने युवा जेजेपी के एक नए अभियान ‘युवा योद्धा’ को प्रदेशभर में चलाने की घोषणा की है। जेजेपी के युवा योद्धा कार्यक्रम के बारे में दिग्विजय चौटाला ने बताया कि प्रदेशभर में युवा जेजेपी ‘युवा जोड़ो अभियान’ के बाद अब युवा योद्धा अभियान शुरू...

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : युवाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए जननायक जनता पार्टी पूरा जोर दे रही है। पिछले दो माह से जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर फील्ड में उतरे हुए है और युवाओं को जेजेपी ज्वाइन करवा रहे है। इसी कड़ी में दिग्विजय चौटाला ने युवा जेजेपी के एक नए अभियान ‘युवा योद्धा’ को प्रदेशभर में चलाने की घोषणा की है।

जेजेपी के युवा योद्धा कार्यक्रम के बारे में दिग्विजय चौटाला ने बताया कि प्रदेशभर में युवा जेजेपी ‘युवा जोड़ो अभियान’ के बाद अब युवा योद्धा अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत जेजेपी सभी 22 जिलों में बड़ी जनसभाएं करेगी। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को सिरसा से युवा योद्धा अभियान की शुरुआत की जाएगी और इसके बाद 28 सितंबर को कैथल जिले में युवा योद्धा अभियान के तहत जेजेपी जनसभा करेगी। दिग्विजय ने कहा कि हर वीरवार को एक बड़ी सभा हर जिले में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के मौके पर इस बड़े अभियान का सर्व हरियाणा युवा सम्मेलन करके समापन किया जाएगा।

जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिग्विजय चौटाला निरंतर पिछले दो माह से जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान में जुटे हुए है। अब तक वे 18 जिलों और 71 हलकों में युवा जोड़ो अभियान के सफल कार्यक्रम कर चुके है। आने वाले दिनों में वे बचे हुए जिले झज्जर, पलवल, फरीदाबाद और पंचकुला में युवाओं से रूबरू होंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान से युवाओं में जेजेपी के प्रति क्रेज बढ़ा है और निरंतर जेजेपी को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जेजेपी का युवा योद्धा अभियान भी युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाएगा। 

दिग्विजय ने कहा कि उनका इरादा है कि ज्यादा से ज्यादा यूथ राजनीति में एक्टिव हो ताकि हरियाणा नई ऊर्जा के साथ मजबूती से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हर जिले में जेजेपी का युवा योद्धा अभियान के मंच से युवाओं के हक की बात और प्रदेश हित के मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!