Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jul, 2025 04:17 PM

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से चौटाला परिवार के एक होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ये चैप्टर क्लोज हो चूका है। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद परिवार के एक होने की संभावना अब नहीं है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से चौटाला परिवार के एक होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ये चैप्टर क्लोज हो चूका है। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद परिवार के एक होने की संभावना अब नहीं है। अजय सिंह चौटाला आज अपने सिरसा निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके साथ उनके परिवार के रिश्ते रहे हैं और उनको पहली बार देवी लाल ने ही चुनाव लड़वाया था।
अजय चौटाला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया गया बल्कि उन पर दबाव बनाकर उनका इस्तीफा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे के पीछे कई तरह की वजहों की अटकलें सामने आ रही हैं लेकिन जस्टिस वर्मा का मामला सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसे जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में उठाया था।
हुड्डा पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी बीजेपी- चौटाला
राबर्ट वाड्रा के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि सरकार की इस तरह की सरकार की नौटंकी लोगों की आंखों में धुल झोंकने के लिए करती है। अगर कार्रवाई ही करनी होती तो सरकार ने पिछले 10 सालों में भूपेंद्र हुड्डा पर क्यों नहीं की गई। हुड्डा के खिलाफ तो सारे सबूत दिए गए हैं और सरकार को एक चार्जशीट भी सौंपी गई है। वहीं संगठन को लेकर उन्होनें कहा कि मेंबरशिप अभियान करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है और जो बाकी है उसे जल्द ही पूरा कर लिए जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)