Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Jul, 2025 05:49 PM

झज्जर के लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन जिला प्रशासन द्वारा परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर के लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन जिला प्रशासन द्वारा परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कृषि मंत्री के सामने प्रशासन द्वारा 15 परिवाद रखे गए। जिसमें से 9 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया है और 6 समस्याओं को अगली मीटिंग के लिए निलंबित रखा गया है।
अभय चौटाला के बयान सीएम सैनी को डमी मुख्यमंत्री बताए जाने के सवाल पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जिन परिवारों के बच्चे नौकरी लगे हैं, ये उनसे जाकर पूछो कैसै हैं। जिस तरीके से सीईटी की परीक्षा बेहतरीन तरीके से आयोजित करवाई गई है। इससे परीक्षार्थी और उनके परिवार के लोग बहुत खुश हैं तो उनके परिवार के लोगों से जाकर पूछो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कैसे हैं वो देंगे जवाब।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)