Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jul, 2025 08:40 PM

हरियाणा में ‘युवा जोड़ो अभियान’ के तहत निरंतर युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला अब राजस्थान में भी एक्टिव हो गए है।
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा में ‘युवा जोड़ो अभियान’ के तहत निरंतर युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला अब राजस्थान में भी एक्टिव हो गए है। दिग्विजय ने राजस्थानी युवाओं से जुड़े एक अहम विषय को उठाया है। शनिवार को दिग्विजय चौटाला ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से मुलाकात की और राजस्थान में प्रत्यक्ष रूप से छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एक ज्ञापन पत्र राज्यपाल को सौंपा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान में दो वर्षों से छात्रसंघ चुनावों पर लगी रोक युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, इसलिए युवाओं के हित में चुनाव की बहाली बेहद जरूरी है।
जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्रों की आवाज और नेतृत्व को दबाना शिक्षा की मूल भावना के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव न केवल छात्र नेतृत्व को अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि राज्य व देश को भविष्य का जागरूक नेतृत्व भी देते हैं। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में इनसो छात्र हितों के मुद्दों को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है और यह मांग सिर्फ एक राजनीतिक मांग नहीं, बल्कि राजस्थान के लाखों छात्रों के अधिकारों से जुड़ी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक एवं कर्मचारी संघों के चुनाव शांतिपूर्वक हो सकते है तो छात्रसंघ चुनावों को लेकर सुरक्षा संबंधी तर्क देना कतई जायज नहीं है। दिग्विजय ने यह भी कहा कि छात्रों से लगातार छात्रसंघ शुल्क वसूला जा रहा है, जबकि चुनाव करवाए ही नहीं जा रहे है। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय चोपड़ा, वरिष्ठ नेता सुरेश चौधरी आदि भी मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)