Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jul, 2023 01:44 PM

अंबाला में शनिवार से ही तेज बारिश आ रही है। जिस कारण निचले इलाकों में काफी जलभराव हो गया है। वहीं घग्गर के पास लगते गावों और खेतों में तो पानी पूरा कहर बरपा रहा है।
चंडीगढ़ (धरणी) : अंबाला में शनिवार से ही तेज बारिश आ रही है। जिस कारण निचले इलाकों में काफी जलभराव हो गया है। वहीं घग्गर के पास लगते गावों और खेतों में तो पानी पूरा कहर बरपा रहा है।
घेल गांव और घग्गर के बीच बने डेरे पर कर रहे थे काम
जानकारी के मुताबिक रविवार को घेल के कुछ लोग गांव के पास बनाए डेरे में काम कर रहे थे कि अचानक तेजी से चारों तरफ पानी भरने लगा। पानी भरता देख खेत में काम कर रहे तीन व्यक्ति, बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी और दोनों बच्चे मदद के लिए चीख पुकार करने लगे लेकिन वहां कोई भी मौजूद नहीं था।
घेल के पूर्व सरपंच मदन सिंह ने बताया कि इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अंबाला में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सांसद कार्तिक शर्मा को दी। जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासन दल-बल के साथ उस जगह पहुंच गया जहां वह लोग फंसे थे। सांसद के निर्देश पर प्रशासन ने पानी में फंसे सभी लोगों को बचाया। जान बचने के बाद सभी लोगों ने सांसद कार्तिक शर्मा का धन्यवाद किया। कार्तिक शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है। मेरे पिता पंडित विनोद शर्मा और माता शक्तिरानी शर्मा भी लोगों की सेवा करने को अपना धर्म मानते हैं। मैं भी उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रयास कर रहा हूं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)