Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 08:12 PM

: फरीदाबाद के गांव भाकरी में 26 साल के युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र डबुआ पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के गांव भाकरी में 26 साल के युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र डबुआ पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हांलाकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के भाई मोहित ने बताया कि 21 जुलाई की रात करीब डेढ़ बजे उसके पास सोनू नामक युवक का कॉल आया। सोनु ने बताया कि उसके भाई दीपक (26) का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया है। जब वह घटनास्थल पर गया तो वहां कोई नहीं मिला। सुबह 6 बजे उसके पास पुलिस का फोन आया। पुलिस ने सूचना दी कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसने भाई के शव की पहचान की। मोहित की शिकायत पर गांव के ही महेन्द्र, देवेन्द्र, राहुल, सोनू, रोहित, होराम, अन्नी, रिषी, ईश्वर, चमन पर भाई की हत्या का आरोप लगाया।
पीट-पीटकर हत्या
मोहित ने बताया कि उसके भाई के साथ इन लोगों ने मारपीट की है। भाई को इतना पीटा गया कि उसके भाई दीपक की मौत हो गई। मृतक दीपक ड्राइवर था। दीपक की शादी हो चुकी थी लेकिन उसकी पत्नी फिलहाल अलग रह रही थी। दीपक की कोई संतान नहीं थी। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया मोहित की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)