28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का होगा आयोजन, CM सैनी महिलाओं को देंगे कई सौगातें

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2025 10:11 AM

state level teej celebration will be organised in ambala on 28th july

हरियाणा सरकार द्वारा तीज का पावन पर्व के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यभर से हजारों महिलाएं भाग लेंगी।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार द्वारा तीज का पावन पर्व के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यभर से हजारों महिलाएं भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं को विभिन्न सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय तीज समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।  उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ड्रोन इमेजिंग एवं इनफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या), महिला एवं बाल विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, राज्य शहरी आजीविका मिशन और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई योजनाओं व कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन इमेजिंग एवं इंफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

उन्होंने  कहा कि स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने हेतु एक मंच प्रदान करने के लिए राज्यभर में सांझा बाज़ार स्थापित किए जा रहे हैं। ये बाज़ार करनाल, रोहतक और फतेहाबाद ज़िलों में पहले ही शुरू हो चुके हैं और जल्द ही जींद व रेवाड़ी में भी खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी 22 ज़िलों में चरणबद्ध तरीके से सांझा बाज़ार शुरू किए जाएँगे। राज्य में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 9,640 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाए गए हैं। उन्होंने  कहा कि ग्राम स्तर पर महिलाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु समर्पित स्थान प्रदान करने के लिए मौजूदा ग्राम पंचायत भवनों में महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।  इस उद्देश्य के लिए 21 जिलों में कुल 780 भवनों की पहचान की गई है। प्रत्येक महिला सांस्कृतिक केंद्र सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!