Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2025 01:27 PM

हरियाणा में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कुत्ते ज्यादातर मासूमों पर हमला करते हैं।
अंबाला : हरियाणा में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कुत्ते ज्यादातर मासूमों पर हमला करते हैं। मामला अंबाला से सामने आया जहां गांव टोबा में 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने गली में खेल रहे सात वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों ने हमला कर मासूम बच्चे के आधे सिर की खाल नोंच डाली। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और कुत्तों को डंडे मारकर भगाया। बच्चे को तुरंत अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
सिर के ऑपरेशन के साथ होगी प्लास्टिक सर्जरी
मां ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। पति की मौत हो चुकी है। बेटा अविराज पड़ोसी के बच्चे लड़के के साथ खेल रहा था। कुत्तों के हमला करते ही पड़ोसी का बच्चा भाग गया और कुत्तों ने अविराज पर हमला कर दिया। कुत्तों ने अविराज की टांगों, हाथों, बाजू से लेकर पीठ और कमर में कई जगह काटा है। उसके पूरे शरीर पर घाव हैं। मासूम बच्चे का सिर का ऑपरेशन होगी तथा प्लास्टिक सर्जरी भी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)