गांव राठीवास में शिवरात्रि पर कावड़ जलाभिषेक, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रहे मुख्य अतिथि

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jul, 2025 10:20 PM

kavad jalabhishek on shivaratri in village rathivas

श्रावण मास की पावन शिवरात्रि के अवसर पर गांव राठीवास के भूरास्ता मंदिर में गोमुख से लाई गई पवित्र कावड़ का जलाभिषेक किया गया। यह कावड़ कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के भाई  राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा द्वारा...

महेंद्रगढ़ : श्रावण मास की पावन शिवरात्रि के अवसर पर गांव राठीवास के भूरास्ता मंदिर में गोमुख से लाई गई पवित्र कावड़ का जलाभिषेक किया गया। यह कावड़ कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के भाई  राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा द्वारा लायी गई थी। इस धार्मिक अनुष्ठान में सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि श्रावण मास में सच्चे मन से लायी गई कावड़ से शिवजी का जलाभिषेक विशेष पुण्यदायक होता है। उन्होंने पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यह परिवार पिछले 42 वर्षों से गोमुख और हरिद्वार से कावड़ लाकर जलाभिषेक की परंपरा निभा रहा है, जो अनुकरणीय है। पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि जब वे विधायक थे, तब स्वयं दो बार कावड़ लाकर जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रो. शर्मा की धर्मपत्नी बिमला शर्मा, उर्मिला शर्मा, युवा भाजपा नेता गौतम शर्मा, नवीन शर्मा सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, डॉ. अभय सिंह यादव पूर्व मंत्री , राव बहादुर सिंह पूर्व विधायक, शशि रंजन परमार पूर्व विधायक, सीताराम यादव  पूर्व विधायक,  कैलाश चंद शर्मा पूर्व मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव ,गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल के प्रधान राकेश महता एडवोकेट जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, भाजपा नेत्री सरला यादव, सरोज यादव, टिप्पर चंद शर्मा फरीदाबाद, गोविंद भारद्वाज, लीलाराम डायरेक्टर बिल्लू चेयरमैन , विजयलक्ष्मी  महेंद्रगढ़ ब्लॉक समिति चेयरमैन , मलखान सिंह  पूर्व सरपंच पाली, सुरेश यादव कुराहवटा, लाला सुभाष अग्रवाल, जिला पार्षद संतोष पीटीआई डॉ जयप्रकाश लावण, सेवानिवृत्ति वन अधिकारी धर्मवीर झुक,दुर्गा प्रसाद एडवोकेट राठीवास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!