वित्तमंत्री के घर आगजनी व लूट मामले की चार्जशीट में हुड्डा के करीबियों के नाम भी शामिल (VIDEO)

Edited By Shivam, Updated: 04 Jul, 2018 05:40 PM

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर आगजनी, डकैती और दंगे के प्रकरण में सीबीआइ ने चार्जशीट जो 11 नाम जोड़े हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी कांग्रेस नेताओं के करीबियों के नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि सोमवार को...

पंचकूला (धरणी): हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर आगजनी, डकैती और दंगे के प्रकरण में सीबीआइ ने चार्जशीट जो 11 नाम जोड़े हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी कांग्रेस नेताओं के करीबियों के नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि सोमवार को सीबीआइ ने हरियाणा के वित्तमंत्री अभिमन्यु के घर पर फरवरी 2016 में आगजनी, दंगे और डकैती के प्रकरण में 51 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें 11 नाम नए हैं, जिनमें गौरव हुड्डा सचिन दहिया और अशोक बल्हारा के अलावा विजयदीप पंघाल, सुमित मलिक, राहुल हुड्डा, विजेंद्र, अरविंद गिल, भुवन सिंह, रक्षित, धीरज को अभियुक्त बनाया गया है, इनमें से ज्यादातर कांग्रेस से संबंध रखते हैं।

आरोप पत्र में पहले से जो नाम शामिल हैं, उनमें एडवोकेट संदीप कलकल, जाट नेता मनोज दुहन, मास्टर मोहिंद्र सिंह हुड्डा, धर्मेंद्र राजेश कुमार, जोगिंद्र, गौरव बुधवार, सुमित खरावड़, सोमबीर, योगेश राठी, जितेंद्र राठी, जगपाल, पवन, योगानन्द, बलजीत, सुरेंद्र, उमेद, आजाद, आशीष, राहुल हुड्डा, सत्यवान कादयान, मोनू खेड़ी साध, दादु डीघल, दीपक दलाल, विकास राठी, सैंडी देशवाल, बीजा, अमरेंद्र सिंधु, नरेंद्र बल्हारा, देवा, रविकांत, अभिषेक हुड्डा, धर्मेंद्र, मोनू कुंडू, संदीप राठी, अरविंद गिल, अनूप, प्रिंस कादयान, रविंद्र, आकाश भरत कालोनी, प्रवीन हुड्डा हैं।

इसमें पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति के बेटे गौरव हुड्डा और कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्र के पीए रह चुके सचिन दहिया को भी अभियुक्त बनाया गया है। आरोपितों में सबसे प्रमुख नाम अशोक बल्हारा का है, जो अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव है और समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के खासमखास हैं। 

(यह भी पढ़ें: जाट आंदोलन के दौरान मुरथल में नहीं हुआ था कोई रेप: अशोक बल्हारा)

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में हुए जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा में जगह-जगह जोरदार हिंसा हुई थी और इस दौरान वित्तमंत्री कैप्टन के घर पत्थरबाजी और आगजनी भी की गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!