Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Mar, 2023 02:53 PM

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने किसानों की पाले की मार से फसल, फल-सब्जी की स्पेशल गिरदावरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर सरकार का पुतला दहन किया।
चरखी दादरी(पुनीत): भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने किसानों की पाले की मार से फसल, फल-सब्जी की स्पेशल गिरदावरी करवाकर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने और ट्रैक्टरों पर लगाए गए जुर्माने को रद्द करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 13 मार्च को किसानों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने नहीं दिया गया तो वह उनके कार्यक्रम का विरोध करेंगे।
भाकियू अध्यक्ष जगबीर घसोला की अध्यक्षता में दादरी की नई अनाज मंडी में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में किसानों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया और डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने कहा कि बार-बार सरकार के माध्यम से किसानों की मांगों को पहुंचाया गया। इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए वह अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिलना चाहते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)