Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jan, 2026 09:07 PM

पानीपत में इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला उनके आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और इस दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जयदीप राठी की हत्या के मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने चिंता जताई कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने समालखा का जिक्र करते हुए बताया कि वहां भी उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है, जो प्रदेश में बढ़ते अपराध का स्पष्ट उदाहरण है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुलदीप राठी उनके पुराने साथी रहे हैं और उनके परिवार पर जो दुखद घटना घटी है, उसे लेकर वह गहरा शोक व्यक्त करते हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस का डर लोगों के दिलों से निकल चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोई ऐसा जिला नहीं बचा जहां इस तरह की आपराधिक घटनाएं न हो रही हों। सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए, ताकि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)