Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2026 04:51 PM

जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष उपायुक्त अम्बाला आईएएस अजय सिंह तोमर ने बड़ी घोषणा करते
अंबाला (अमन कपूर) : जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा अम्बाला छावनी स्थित लघु बाल भवन में नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष उपायुक्त अम्बाला आईएएस अजय सिंह तोमर ने शिरकत की। इस मौके पर डीसी ने बड़ी घोषणा करते हुए अपना एक माह का वेतन स्लम एरिया के बच्चों को देने का बड़ा ऐलान किया।
इस हैप्पीनेस-एक नायाब कदम कार्यक्रम के तहत स्लम एरिया के बच्चों को शामिल किया गया। डीसी अजय सिंह तोमर ने बच्चों की जरूरत को देखते हुए अपने संबोधन में सर्दी से बचाव हेतु जैकेट्स देने के लिए निजी रूप से अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा कर दी। इस पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी बच्चों के नाप लिए।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में डीसी की धर्मपत्नी आईएएस संगीता तेतरवाल एवं शिवालिक बोर्ड की चेयरमैन पूजा कुमारी ने सभी बच्चों के साथ लोहड़ी मनाई। साथ ही सभी को जैकेट्स बांटने के साथ मूंगफली व रेवड़ी इत्यादि भेंट कर उपायुक्त की इच्छा को पूरा किया। उपायुक्त के इस प्रेरणादायक कदम की हर कोई उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)