Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2026 07:50 PM

हिसार में डायल-112 पुलिस टीम पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में डायल-112 पुलिस टीम पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 14 जनवरी को थाना सिविल लाइन में डायल-112 सरकारी वाहन पर तैनात पुलिस टीम अपनी ड्यूटी पर थी। रात्रि को पुलिस टीम गश्त एवं पड़ताल के दौरान फव्वारा चौक पहुंची। वहां एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को सड़क के बीचोबीच खड़ा कर कुछ युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे। साथ ही गाड़ी की छत पर बैठकर वीडियो बना रहे थे, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था।
पुलिस टीम ने जब उनको समझाने एवं छत पर बैठे युवकों को नीचे उतरने के लिए कहा तो स्कॉर्पियो चालक ने अचानक से गाड़ी भगा दी। इस दौरान पुलिस टीम का एक सदस्य गाड़ी के पायदान पर खड़े-खड़े करीब 2 किलोमीटर तक चला गया, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। तत्पश्चात पुलिस टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज रोड के पास स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं पुलिस कर्मी की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समीर पुत्र शमशेर तथा मनीष पुत्र कृष्ण (दोनों निवासी रालवास) को गिरफ्तार कर लिया स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)