Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 05:46 PM

यमुनानगर जिले के जगाधरी में पूर्व CMO की पुत्रवधू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम के दिन मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के जगाधरी में पूर्व CMO की पुत्रवधू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम के दिन मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग जगाधरी सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एकत्र हो गए और सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े कर रोड जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को पूर्व CMO की पुत्रवधू वंशिका गोयल का शव उनके घर के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वंशिका की मौत में उसके ससुराल पक्ष का हाथ हो सकता है। परिजनों ने कहा कि वंशिका को ससुराल पक्ष को ओर से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
रोड काफी देर बाधित रहा

सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे नेशनल हाईवे जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। जाम के कारण कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जगाधरी पोस्टमार्टम हाउस को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर कई डीएसपी, भारी संख्या में पुलिसकर्मी और महिला पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
कार्रवाई नहीं होने से भड़के परिजन
बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने मृतका के पति सहित परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी वजह से परिजनों में भारी आक्रोश है।
गिरफ्तारी होने तक प्रर्दशन की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और उन्हें शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को तेज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)