धान घोटाला मामले में किसान यूनियन का जोरदार प्रदर्शन, CBI जांच की मांग कर PM-CM के नाम सौंपा ज्ञापन

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jan, 2026 05:14 PM

karnal farmers union stages strong protest over paddy scam demands cbi inquir

हरियाणा में धान घोटाले को लेकर करनाल में आज धान खरीद के दौरान फर्जी गेट पास मामले

करनाल : हरियाणा में धान घोटाले की आग लगातार सुलग रही है। इसी को लेकर करनाल में आज धान खरीद के दौरान फर्जी गेट पास मामले समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने धान घोटाले मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला सचिवालय पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज से हमने करनाल से ज्ञापन और प्रदर्शन करने का बिगुल बजाकर शुरुआत की है। अब पूरे हरियाणा में आगामी दिनों में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्य रूप से धान घोटाला एक बड़ा मामला है, जो हरियाणा में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का है। उसके लिए हम ज्ञापन सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा बिजली बिल समेत अन्य मागें हैं जिसको लेकर हमारी ओर से प्रदेश भर में ज्ञापन देंगे।

PunjabKesari

चढूनी ने कहा पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने के बाद 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर पिपली के अंदर किसानों की एक बड़ी रैली कर उसमें आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा अधिकारी जांच उन्हीं से कराते हैं जिनका नाम घोटाले में होता है। उन्होंने कहा हमने धान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। चढूनी ने कहा भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!