Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Aug, 2022 06:59 PM

यहीं नहीं बेशर्म बाबा को लेकर गांव में पंचायत भी की गई थी, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकला है। गुस्साए ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
जींद: जिले में बडनपुर गांव के लोगों ने डेरे के एक बाबा पर छेड़खानी और नशाखोरी के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा गांव की लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है। इस मामले में ग्रामीणों की ओर से शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहीं नहीं बेशर्म बाबा को लेकर गांव में पंचायत भी की गई थी, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकला है। गुस्साए ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
बाबा पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन करने के बाद सीटीएम को ज्ञापन भी सौंपा। सीटीएम ने मामले में जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण गांव वापस लौटे। ग्रामीणों ने बताया कि डेरे के बाबा की हरकतों के चलते गांव की लड़कियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मांग कि है कि आरोपी बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चियां सुरक्षित महसूस कर सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)