Edited By Nitish Jamwal, Updated: 11 Jul, 2024 02:46 PM

किरण चौधरी ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद किरण चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके बाद दोनों पार्टियों में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला। वहीं कांग्रेस ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के कुछ दिनों बाद और विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले, SRK और हुड्डा गुट को कांग्रेस की बिंदु कही जाने वाली किरण चौधरी ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद किरण चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके बाद दोनों पार्टियों में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिला। वहीं कांग्रेस ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा स्पीकर को रिमाइंडर भेजा था। जिसके बाद अब कांग्रेस ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की है।
बता दें कि किरण चौधरी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन की है, लेकिन तोशाम से किरण अभी भी विधायक हैं। इसे लेकर कांग्रेस के डेप्युटी लीडर आफताब अहमद ने विधानसभा स्पीकर को याचिका दाखिल की है। वहीं इससे पहले विधानसभा स्पीकर को लेटर भेजा था कि किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी है और अब उनकी सदस्यता भी रद्द की जाए। बावजूद इसके किरण चौधरी की विधानसभा सदस्यता अब तक स्पीकर ने रद्द नहीं की। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे दलबदल कानून का उल्लंघन करना बताया थी।
ये भी पढ़े- किरण की विधानसभा सदस्यता पर कांग्रेस गर्म, स्पीकर को भेजा रिमाइंडर, लिखा- दलबदल कानून का उल्लंघन
जानकारी के मुताबिक 25 जून को कांग्रेस ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा स्पीकर को रिमाइंडर भेजा था, जिसमें विधानसभा में कांग्रेस के डेप्युटी लीडर आफताब अहमद, चीफ व्हिप बी बी बतरा ने स्पीकर को पत्र भेजा है। इस रिमाइंडर से कांग्रेस विधानसभा स्पीकर को एक बार फिर स्मरण करवा रही है कि अभी तक किरण चौधरी की विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं की गई है, ऐसे में तुरंत प्रभाव से इस पर एक्शन लिया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)