Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2025 09:57 AM

कुरुक्षेत्र जिले के कस्बे पिहोवा के अंतर्गत आने वाले गांव स्याना सैयदा के 23 वर्षीय युवक अंकुश की संदिग्ध सड़क हादसे में मौत हो गई।
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र जिले के कस्बे पिहोवा के अंतर्गत आने वाले गांव स्याना सैयदा के 23 वर्षीय युवक अंकुश की संदिग्ध सड़क हादसे में मौत हो गई। अंकुश शुक्रवार शाम को अपने पिता कुलवंत सिंह के साथ कारपेंटर की दुकान से काम निपटाकर बाइक पर घर के लिए अकेला निकला था, लेकिन रात भर वह घर नहीं पहुंचा।
परिजन सुबह उसे ढूंढने निकले तो गांव के पास सड़क किनारे ड्रेन के पास गड्ढे में उसकी बाइक गिरी पड़ी मिली और पास ही अंकुश का शव भी पड़ा था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि अंकुश के मुंह, माथे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिनसे उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। परिजनों ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात वाहन ने अंकुश की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह यू असंतुलित होकर ड्रेन के पास बने गड्ढे में जा गिरा।
मृतक की पहचान 23 वर्षीय अंकुश, निवासी स्याना सैयदा के रूप में हुई, जो पेशे से कारपेंटर था और अपने पिता कुलवंत सिंह के साथ दुकान पर ही काम करता था। अंकुश के दादा बीर सिंह ने बताया कि वे डाक सेवक रहे हैं। अंकुश उनका पौत्र है अंकुश के पिता कुलवंत सिंह की गांव मोरथली अड्डे पर कारपेंटर की दुकान है दुकान से उनका बेटा कुलवंत शुक्रवार शाम काम निपटा कर जल्दी घर आ गया था लेकिन पौत्र अंकुश रात भर घर नहीं लौटा। परिजन शनिवार सुबह अंकुश को ढूंढ ही रहे थे कि करीब 8 बजे किसी ने जानकारी दी कि पिहोवा ड्रेन के पास दुर्घटना में कोई व्यक्ति का शव पड़ा है पास जाकर देखा तो वो उनका पौत्र अंकुश निकला। उन्होंने बताया कि अंकुश के रिश्ते की बात चल रही थी और आने वाले रविवार को परिजन लड़की देखने जाने वाले थे, लेकिन परिवार के बेटे की अचानक मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। पूरी रात गायब रहने के बाद सुबह अंकुश का शव मिलने की खबर से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अंकुश की बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी और इस दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)